शिव मंदिर परिसर बुढ़मू में ग्रामीणों की बैठक हुई। 12 जून को फूलखूंदी एवं 13 जून को झूलन करने का लिया गया निर्णय।

बुढ़मू – शिव मंदिर परिसर बुढ़मू में रविवार को ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई. 12 व 13 जून को मंडा पूजा आयोजित करने का निर्णय लिया गया. 12 जून को रात में फुलखुंदी और 13 जून को झूलन सह मेला का आयोजन किया जाएगा. सफल आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया जिसमें संरक्षक हरदेव साहु, अध्यक्ष कृष्ण कुमार, सचिव प्रदीप साहु, कोषाध्यक्ष पंकज गोस्वामी, उपसंरक्षक बीरबल साहु, गगन साहु, राजेश साहु, और बिरजू सिंह, उपाध्यक्ष प्रकाश साहु और जय साहु, उपसचिव मुन्ना साहु और राजेश कश्यप, उपकोषाध्यक्ष राजकिशोर साहु और राजू गोस्वामी, अंकेक्षक रामनाथ साहु, रामेश्वर साहु और नंदलाल साहु, निगरानी ओमप्रकाश साहु, गोवर्धन लोहरा और लाल बहादुर साहु के साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया.

This post has already been read 2313 times!

Sharing this

Related posts