नई दिल्ली। फिल्म व टीवी अभिनेता विंदु दारा सिंह ने अपनी पहली कॉमिक बुक द एपिक जर्नी ऑफ ग्रेट दारा सिंह लॉन्च की। विंदु दारा सिंह अभिनेता व पहलवान दारा सिंह के बेटे हैं। लेखक के अनुसार, किताब की कहानी बैटमैन, सुपरमैन, कैप्टेन अमेरिका और वंडर वुमन के इर्द-गिर्द घूमती है जो दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए अपनी अच्छी और असाधारण शक्तियों का उपयोग कर हमें प्रोत्साहित करते हैं। लेखक ने कहा कि किताब में एक वास्तविक इंसान की कहानी है जो अपने समर्पण और कठिन परिश्रम से खुद को भारत के गौरव के रूप में उभारता है। उन्होंने कहा, यह बहादुरी और ईमानदारी से चुनौतियों पर विजय पाने, उन पर संदेह करने वालों को गलत साबित करने और जरूरतमंदों को मदद की पेशकश करने की कहानी है। यह दारा सिंह की कहानी है। दारा सिंह के उनके जीवन में लिए गए बहादुरी भरे और दमदार निर्णय इस कहानी को प्रेरक बनाते हैं। लॉन्च कार्यक्रम यहां ऑक्सफोर्ड बुक स्टोर में हुआ।
This post has already been read 7904 times!