वाटरशेड यात्रा अभियान के तहत जिलाधिकारी ने एल0ई0डी0 प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

शशि भूषण दूबे कंचनीय/रोमेश रंजन दूबे

मीरजापुर । कृषि विभाग की भूमि संरक्षण इकाई की ओर से संचालित विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के प्रचार प्रसार को वाटरशेड यात्रा अभियान के तहत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय से भारत सरकार की एल0ई0डी0 प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर परियोजना क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। इस दौरान उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, भूमि संरक्षण अधिकारी डाॅ. अवधेश कुमार यादव उपस्थित रहें। विकास खण्ड छानबे के माइक्रोवाटरशेड कामापुर कला एवं विकास खण्ड लालगंज के माइक्रोवाटरशेड रानीबारी में प्रभात फेरी, जल कलश यात्रा, भूमि पूजन पौध रोपण कार्यक्रम व जल संरक्षण पर स्कुल के विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता कराइ गई एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया।
इस दौरान ग्राम कामापुर कला एवं रानीबारी में तालाब निर्माण एवं तालाब जिर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण मा0 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष छानबे श्रीमती सुमन सिंह ने उपस्थित कृषकगण के भूमि और जल की उपयोगिता तथा इसको कैसे संरक्षित किया जाए कृषकों को जागरूक किया श्रीमति सुमन सिंह ने बताया कि वर्षा के पानी को खेत मे मेड़ बनाकर रोका जाए जिससे जमीन का जल स्तर बढे़गा तथा फसलो को नमी प्राप्त होगी जिससे उत्पादकता मे सुधार होगा।
क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष लालगंज श्री जयन्त कुमार द्वारा रानीबारी में बनाये गये तालाब की गुणवत्ता की प्रशंसा की उनके द्वारा बताया गया कि जिस गुणवत्ता के साथ भूमि संरक्षण इकाई मीरजापुर द्वारा जल संरक्षण का कार्य कराया जा रहा है निश्चित रूप से इस क्षेत्र में फसलो के उत्पादकता में वृद्धि होगी। वाटरशेड यात्रा अभियान में उपस्थित किसानों एवं क्षेत्र के लोगो को वर्षाजल एवं गाॅव से निकलने वाले पानी का समुचित प्रयोग कैसे हो, जमीन को अधिक उपजाऊ कैसे बनाये तथा जल, जमीन एवं जंगल के संरक्षण के बारे में बताया गया कृषि विभाग के अधिकारियों कृषि वैज्ञानिक तथा अन्य वक्ताओं ने किसानों को जागरूक किया। वाटरशेड अभियान में किसानों को मेडबन्दी, तालाब निर्माण,अवरोध बाॅध, पक्का चेकडैम निर्माण से भूमिगत जल में वृद्धि एवं सिचाई के लिए पानी के उपयोगिता के बारे में बताया गया। अन्त में भूमि संरक्षण अधिकारी डाॅ. अवधेश कुमार यादव मीरजापुर ने विभाग में चलाए जा रहे योजनाओ के बारे में बताया तथा उपस्थित गणमान्य को धन्यवाद अर्पित करते हुये कार्यक्रम का समापन किया।

This post has already been read 715 times!

Sharing this

Related posts