लेक एवेन्यू में मतदान जागरूकता पर हुई चर्चा

Ranchi: लेक एवेन्यू कांके रोड नंदन कानन अपार्टमेंट में में लगभग डेढ़ सौ लोगों की उपस्थिति में मतदान जागरूकता पर चर्चा की गई सबों ने बढ़ चढ़कर जिम्मेदारी निभाने का वादा किया। तथा मतदान के प्रतिशत बढ़ाने पर अपना पूर्ण सहयोग देने की बात का कही, सांसद संजय सेठ, अजय मारू, चंद्रकांत रायपत्त, मुकेश काबरा, किशोर मंत्री, कमल गोयनका, विकास सिंह, प्रमोद सारस्वत, संजय सर्राफ,महेश बजाज, रविंद्र मोदी अशोक नारसरिया, जयंत नाथ शाहदेव, विवेक गर्ग, रूपेश भला,अंचल किंगर, भगवती भुवालका, दिलीप साबू, राम शर्मा, मनोज सिंघानिया, अमरजीत गिरधर, कैलाश सिंघानिया, विकास अग्रवाल, विशाल पाड़िया,इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित थे आज की वैचारिक गोष्ठी मे संजय सेठ ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करना न सिर्फ आपका अधिकार एवं कर्तव्य ही नहीं बल्कि एक जिम्मेवारी भी है। मतदान एक निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करता है तथा सामाजिक और राजनीतिक समानता को बढ़ावा देता है। उन्होंने राष्ट्रीय हित मे चुनाव के दिन शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। गोष्ठी में संजय सेठ के उद्बोधन से एक समय पूरा माहौल भावना से भर गया तथा संजय सेठ की आंखें भी नम हो गई जब उन्होंने अपनों के प्यार के बारे में विस्तृत रूप से बताया।

This post has already been read 481 times!

Sharing this

Related posts