सरिया: पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत रविवार देर शाम को *रेलवे फाटक मुक्ति मोर्चा*के बेनर तले सैकड़ो लोगों की संख्या में ठाकुरबाड़ी मैदान से चल कर विवेकानंद चौक वह झंडा चौक में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभा का अध्यक्षता रविंद्र कुमार पांडे एवं सभा संचालक मदन मंडल ने किया। इस बाबत मुख्य वक्ता के रुप में अनूप कुमार पांडे ने कहा नेताओं के द्वारा सरिया की जनता के साथ केवल क्षल किया है। जिसमे ओवर ब्रिज के नाम पर तारीख पे तारीख दिया है कभी नापी दिखाकर बाजार को डराने का किया है। अभी तक सिर्फ झूठा आश्वाशन देने का काम किया है। आगे इन्होंने कहा की रेलवे फाटक की समास्या से निजात दिलाने के लिए समाजसेवी प्रकाश मंडल30 जनवरी से रांची स्थित बापू वाटिका में अनिश्चित कालीन धरना पर जा रहे हैं । ताकि सरकार की नजर सरिया पर पड़ सके। वंही श्री पाण्डेय ने कहा की ऐसे नेक काम के लिए सरिया के आम अवाम लोगों को सहयोग करने की जरूरत है । आगे कार्यक्रम की अगुवाई करते हुवे समाजसेवी प्रकाश मंडल ने कहा की सरिया का विकास को नकारते हुए कहा कि ये मैं कैसे मान सकता हूँ कि मरीज है अस्पताल है लेकिन डॉक्टर नहीं है । स्कुल है बिल्डिंग है लेकिन शिक्षक नहीं सरिया को दो भाग में बाटने वाला रेलवे फाटक है जिसे एक बनाने के लिए रेलवे ओवरब्रिज नहीं है आगे इन्होंने कहा की रेलवे ओवरब्रिज के नाम पर कभी सरिया बाजार की नपाई होती है तो कभी अतिक्रमण के नाम पर दुकानदार भाइयों के दूकान तोड़े जाने के नाम पर ओवरब्रिज के विरोधी बनाना चाहते हैं । आगे बाजार समिति से भी इन्होंने आग्रह किया की इस लड़ाई में आपसब सहयोग कर लड़ाई को और मजबूत बनाये। मौके पर मथुरा पासवान, रामविलास पासवान, डिम्पल राणा,मदन मंडल, विकास मंडल, धर्मपाल महतो, अशोक साव, विकाश मंडल, सतीश मंडल, सुमित पाण्डेय, विनोद मंडल, पंकज मंडल , बहादुर विश्वकर्मा, हरिहर मंडल, देवेन्द्र वर्मा, कृष्णा प्रसाद, नरेश मंडल, विनोद वर्मा, गणेश प्रसाद, रतन मोदी, धीरज मंडल समेत सैकडो लोग उपस्थित थे।
This post has already been read 9560 times!