बैंकाक। थाईलैंड में थाई रकसा चार्ट पार्टी ने शुक्रवार को राजकुमारी उबोलरत्न महिडोल को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मनोनीत किया। राजनीतिक दलों के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों की उनकी सूची चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने का शुक्रवार को अंतिम दिन है। राजकुमारी उबोलरत्न दिवंगत सम्राट भूमिबोल अदुल्यदेज और सम्राट माहा वजीरालोंगकोर्न की बहन है। उन्होंने नशीले पदार्थ विरोधी अभियान समेत विभिन्न सामाजिक और स्वास्थ्य कार्यक्रमों को बढ़ावा देने वाले अभियान में सहभागिता की है। थाईलैंड में आम चुनाव आगामी 24 मार्च को होंगे।
This post has already been read 13704 times!