Ranchi: मंगलवार को राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन, रांची झारखंड सरकार के 100 प्रशिक्षुओं ने झारखंड राजभवन उद्यान महाविद्यालय के शिक्षक डॉ ओम प्रकाश के निर्देशन में अशोक उद्यान, आजोल, पीला बांस, रुद्राक्ष, चंदन, झारखंड के लोक गीतों पर फाउंटेन पानी की थिरकन का आनंद लिया। सभी प्रशिक्षुओं ने अन्य विद्यालय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं नन्हें मुन्हें बच्चों को भी स्वयंसेवक की तरह घुमाया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार की उद्यान में उपस्थिति से विद्यार्थियों में उत्साह का संचार हुआ। राज्यपाल ने गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के ट्रेनी टीचर्स एवं राय यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स सहित अन्य विद्यालय के बच्चों के साथ संवाद किया एवं सुझाव हेतु आग्रह किया। उद्यान भ्रमण कार्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय रांची के एन एस एस स्वयंसेवक दिवाकर आनन्द की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर डॉ मज़हरूल हक, डॉ ओम प्रकाश, डॉ चंद्रमाधव,डॉ ज़ाकिर, डॉ रितेश, प्रो दुलाल, प्रो पंकज, प्रो राकेश, प्रो धनंजय सहित राय यूनिवर्सिटी के डॉ नीता श्वेता केरकेट्टा, डॉ नेहा सहित एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से उद्यान का भ्रमण किया।
This post has already been read 832 times!