मुंबई। बॉलीवुड में दो मशहूर एक्ट्रेस के बीच कैट फाइट होना एक आम बात है। लेकिन दोनों एक्ट्रेस में पहले लड़ाई हो फिर दोस्ती हैरान करने वाली बात है। जी हां अब आप सोच रहे होंगे की हम किसकी बात कर रहे है हम बात कर रहे है कैटरीना और दीपिका की जो हाल ही में एक दूसरे की सबसे अच्छी दोस्त बन गयी है हाल ही में एक इवेंट में जब दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ ने एक-दूसरे को दुश्मनी भुलाकर गले लगाया, लोग देखते ही रह गए। ऐसा संभव भी हुआ तो रणवीर सिंह की वजह से। पार्टी का ये विडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मामला एक अवॉर्ड शो के दौरान का है। वीडियो में रणवीर सिंह ने सबसे पहले कटरीना कैफ को गले लगाया। इसके बाद रणवीर के पास बैठी दीपिका ने खड़े होकर कटरीना कैफ का स्वागत गले लगाकर किया। ऐसी चर्चाएं हैं कि कटरीना और दीपिका के रिश्ते रणबीर कपूर की वजह से खराब थे। दोनों ही रणबीर कपूर को डेट कर चुकी हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण के रिसेप्शन में कटरीना सारी बुरी यादें भुलाकर पहुंची थीं। बता दें कि दीपिका के रिसेप्शन पर कटरीना का कहना था कि मैं दीपिका और रणवीर की शादी से बहुत खुश हूं। मैंने पार्टी में डांस तो नहीं किया, लेकिन दोनों के रिसेप्शन से जाने वाली आखरी गेस्ट मैं ही थी। वैसे कटरीना और दीपिका की दोस्ती का हिंट इस बात से मिल गया था जब दीपिका की शादी की तस्वीर पोस्ट करने पर कटरीना ने खास अंदाज में बधाई दी थी।
This post has already been read 7753 times!