चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने सोमवार को कहा कि वे अभिनेता-उद्योगपति विशागन वनंगमुदी से शादी करेंगी। वे 11 फरवरी को यहां शादी के बंधन में बंधेंगे। सौंदर्या ने ट्वीट किया, एक सप्ताह बचा है। दुल्हन मोड। वेड विशागन सौंदर्या। यह सौंदर्या की दूसरी शादी है। सौंदर्या ने इससे पहले उद्योगपति अश्विन रामकुमार से 2010 में शादी की थी और उन्होंने 2016 में तलाक की अर्जी दे दी तथा अलग हो गए। उनका वेद नाम का एक बेटा है। ग्राफिक्स डिजायनर के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाली सौंदर्या ने बाबा, मजा, संदाकोझी और शिवाजी जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं विशागन ने 2018 में तमिल फिल्म वंजागर उलागम के साथ अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
This post has already been read 7420 times!