नई दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस देशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के उद्देश्य से ‘युवा क्रांति यात्रा’ कर रही है। बुधवार को इसका दिल्ली में समापन होने जा रहा है, जिसपर राहुल गांधी ने युवा कांग्रेस को बधाई दी है। ट्वीटर के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 46 दिनों से 22,000 किलोमीटर का सफर तय कर देश में मोदी सरकार की विफलताओं और कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही युवा कांग्रेस को ‘युवा क्रांति यात्रा’ के लिए वह बधाई देते हैं। 30 जनवरी को युवा इकाई समापन पर अपनी आवाज बुलंद करने दिल्ली आ रही है। युवा कांग्रेस का यह अभियान 16 दिसंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुआ था, जिसका समापन 30 जनवरी यानी बुधवार को दिल्ली में होगा।
This post has already been read 6514 times!