मोहित की फिल्म में दिशा और आदित्य का धमाल

मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक मोहित सूरी दिशा पाटनी और आदित्य राय कपूर को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के लिए दिशा को साइन किया गया है। इस फिल्म को लव रंजन प्रोड्यूस करेंगे और फिल्म में आदित्य दिशा के अपोज़िट होंगे। यह फिल्म जल्द ही शुरू होने वाली है। इस फिल्म में अब अनिल कपूर को साइन कर लिया गया है। वो इस फिल्म में पॉज़िटिव रोल में होंगे लेकिन किरदार क्या होगा ये अभी नहीं बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म गोवा के एक ड्रग माफिया की कहानी है। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। फिल्म में दिशा एक डांसर का रोल निभाएंगी, जिसे आदित्य के किरदार से प्यार हो जाएगा। आदित्य और मोहित ने इससे पहले आशिकी 2 जैसी सुपरहिट फिल्म दी है।

This post has already been read 9440 times!

Sharing this

Related posts