बुढ़मू: सोमवार सुबह में बुढ़मू पुलिस ने साड़म गांव में तालाब से साड़म निवासी डबलू यादव की पत्नी संगीता देवी (25) और बेटी अनुष्का कुमारी (3) का शव बरामद किया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह में साड़म के ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को फोन के माध्यम से सूचना दिया कि आपकी बेटी और नातिन का शव साड़म तालाब में है। इसके बाद परिजनों से सूचना मिलने पर बुढ़मू पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। छानबीन के दौरान पता चला कि मृतका के गले, आंख और चेहरे में चोट का निशान है। इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति डबलू यादव को हिरासत में ले लिया है। मृतका के पिता डहरू यादव ने बताया कि डबलू यादव के साथ 2020 में हमने अपनी बेटी संगीता की शादी की थी। शादी के बाद से ही दहेज के लिए पूरा परिवार मेरी बेटी के साथ मारपीट करता था। संगीता मायके में थी। रविवार को डबलू आया और संगीता को लेकर गया। लेकर जाने के बाद संगीता के ससुराल वालों ने संगीता की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव तालाब में फेक दिया और पूरे हत्या कांड की चश्मदीद मेरी नातिन को भी तालाब के जिंदा फेक दिया। मृतका संगीता देवी के 6 माह के बच्चा अनाथ हो गया।
This post has already been read 1229 times!