मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह की सुपरहिट फिल्मों के रीमेक में काम करना चाहती है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने पिछले वर्ष प्रदर्शित फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुडमें डेब्यू किया था। इसके बाद सारा की फिल्म सिंबा प्रदर्शित हुयी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुयी। सारा अली की तुलना अक्सर उनकी मां अमृता सिंह से होती हैं। उनके लुक्स और आवाज भी मां से मिलती-जुलती है। सारा ने अपनी मां की फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई है। उन्होंने खुद की तुलना अपनी मां से किए जाने पर कहा कि वो कभी भी अपनी मां जितनी अच्छी अभिनेत्री नहीं हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं मां जितनी अच्छी एक्टिंग कर सकती हूं लेकिन यदि मुझे मौका मिले तो मैं चमेली की शादी में उनका रोल निभाना चाहती हूं। ये बेहतरीन था और इसमें मां की टाइमिंग गजब की थी। इसके अलावा फिल्म बेताब में मुझे उनकी मासूमियत भी बहुत पसंद आई थी। इस फिल्म में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। यदि फिल्म आईना दोबारा बनाई जाती है तो उसमें भी मैं उनका रोल निभाना चाहती हूं।
This post has already been read 6386 times!