अहमदाबाद। तवेशा मलिक ने हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के तीसरे चरण का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने केंसविले गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले गए इस चरण के अंतिम दिन गुरुवार को वन ओवर 73 का स्कोर कर खिताब अपने जीता। तवेशा ने दिन की शुरुआत आठ शॉट की बढ़त के साथ की थी। उन्होंने कुल 216 के पार स्कोर के साथ खिताब जीता। दूसरे स्थान पर अमनदीप द्राल रहीं जिन्होंने कुल 231 का स्कोर किया। तीसरे दिन अमनदीप ने 80 का स्कोर किया। गौरिका बिश्नोई तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने 232 का कुल स्कोर किया।
This post has already been read 7004 times!