रांची: मुस्लिम मजलिस उलेमा झारखंड का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य विभाग के मंत्री डॉ इरफान अंसारी से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर कासमी केंद्रीय अध्यक्ष मुस्लिम मजलिस उलेमा झारखंड ने की। झारखंड में सरकारी और नीम सरकारी अस्पताल और डॉक्टर के सिलसिले में बातचीत हुई। मंत्री इरफान अंसारी ने प्रतिनिधिमंडल को यकीन दिलाया के सरकारी अस्पतालों शहरी और दही हलकों में बेहतर निजाम चल रहा है। और जो कमी होगी उसको ठीक किया जाएगा। वक्त पर अस्पतालों में इलाज और दवा की कोई कमी नहीं होगी। सरकारी और नीम सरकारी डॉक्टर और अस्पतालों के सिलसिले में भी बातचीत हुई। बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि महंगी फीस और दवा पर भी लगाम लगाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में मुफ्ती अब्दुल्लाह अज़हर कासमी, कारी नौशाद अलम, इम्तेयाज अहमद, आदि थे।
This post has already been read 1508 times!