भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज हुई सम्मानित।

Ranchi: सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर एवं भोजपुरी युवा विकास मंच की ओर से भोजपुरी की सुमधुर गायिका शिल्पी राज को सम्मानित किया गया।ज्ञात है वाइल्ड वादी वाटर पार्क में वाइल्ड वादी पार्क के संचालक शैलेन्द्र जयसवाल जी द्वारा आयोजित “भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम” के दौरान भोजपुरी गायिका शिल्पी राज और पूरी टीम को सम्मानित किया गया।

शिल्पी राज ने भोजपुरी में अपनी क्रम उम्र से ही गायकी में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। उन्होंने पवन सिंह, खेसारीलाल यादव, रितेश पांडेय,विवेक चौहान सहित कई लोगों के साथ सैंकड़ो भोजपुरी एलबम और फिल्मों में अपनी गायकी के दम पर एक अलग पहचान बना चुकी है।
इस अवसर पर भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के अध्यक्ष रोमीत नारायण सिंह जी ने संयुक्त रूप से शिल्पी राज को अंगवस्त्र एव पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पार्क के निदेशक शेलेंद्र जयसवाल, जीतू कुमार,अनु पांडेय, प्रिंस कुमार,तरुण दास,सूरज प्रसाद, अजीत , रितेश आदि कई लोग उपस्थित थे।

This post has already been read 13529 times!

Sharing this

Related posts