रांची: कांग्रेस नेता फैज़ सिद्दीकी ने एक बयान ज़ारी कर कहा की दो दिन पूर्व कुछ स्थानीय लोगों द्वारा मुझे बताया गया है की अभी वर्तमान में डोभी चेक पोस्ट पर तैनात लिपिक और कंप्यूटर ऑपरेटर एक नए अंदाज में अवैध वसूली कर रहे है . ये वसूली कैसे और किसके सहयोग से हो रही है इसका खुलासा में अधिकारीयों के समक्ष करूँगा लेकिन मेरी समझ से परे है की स्थानीय लोगों द्वारा डोभी चेक पोस्ट पर तैनात परिवहन कर्मचारियों के विरुद्ध समय समय पर बड़ी संख्या में शिकायत जिला प्रशासन को प्राप्त होती रहती है परन्तु अब तक कार्रवाई शुन्य क्यों है ?
बीते वर्ष तत्कालीन बड़ा बाबू और कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध बाराचट्टी थाना में मुकदमा दर्ज तो किया गया परन्तु आज तक मामला जांच में ही चल रहा है । संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर तक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी नहीं हुई . कारण स्पष्ट है की अवैध वसूली कर अर्जित किये गए पैसों का बल उनके लिए कवच का काम करता है ।
सिद्दीकी ने अनुसार यदि चेक पोस्ट पर तैनात कुछ चिन्हित कंप्यूटर ऑपरेटर और कलर्क द्वारा अर्जित अवैध सम्पति की जांच यदि आर्थिक अपराध इकाई से कराई जाए तो परिणाम आश्चर्यचकित करने वाले आयंगे ।
This post has already been read 709 times!