नई दिल्ली। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) के आह्वान पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी घटना में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि देने और राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में देश, सरकार और जवानों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़े रहने की प्रतिबद्धता जाहिर करने के लिए सोमवार को दिल्ली सहित देश के अनेक राज्यों में व्यापार बंद रहेगा। कैट के भारत व्यापार बंद के आह्वान पर शनिवार को भी कई राज्यों में व्यापारियों ने अपने बाजार बंद रखे। इनमें प्रमुख रूप से गुजरात, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र के कुछ जिले, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़ और झारखण्ड आदि राज्यों में व्यापार बंद रहा और व्यापारियों ने मार्च निकालकर शहीदों को श्रंद्धाजलि दी। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि 18 फरवरी को व्यापार बंद के दौरान व्यापारी उपवास करेंगे और देशभर में कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सहित देशभर में व्यापारी संगठन शहीद परिवारों को सीधे वित्तीय मदद करने का निर्णय भी कर रहे हैं। कैट ने सरकार से कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ हरसम्भव कड़ी कारवाई करने का आग्रह किया और कहा कि जरूरत पड़ने पर देशभर के व्यापारी अपना जीएसटी कर अग्रिम रूप से भी भरने को तैयार हैं लेकिन पाकिस्तान को अब हर कीमत पर सबक सिखाना चाहिए। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को भारत व्यापार बंद में प्रमुख रूप से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर पूर्व राज्य आदि शामिल हैं। दिल्ली के बाजार जिनमें चांदनी चौक, खारी बावली, कनॉट प्लेस, करोल बाग, सदर बाजार, कमला नगर, खान मार्किट, साउथ एक्सटेंशन, कश्मीरी गेट, चावड़ी बाजार, राजौरी गार्डन, दक्षिणी दिल्ली एवं पश्चिमी दिल्ली के बाजार, यमुनापार आदि प्रमुख हैं।
This post has already been read 7805 times!