पत्रकार एएच रिजवी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

 झारखंड श्रमजीवी पत्रकार युनियन ने उर्दू पत्रकार एएच रिजवी के निधन पर शोकसभा आयोजित की

रांची। अविभाजित बिहार के दौरान नब्बे की दशक में उर्दू पत्रकारिता में अहम किरदार निभाने और गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने वाले  कौमी तंजीम अखबार के स्थानीय संपादक  अमीर हुसैन रिजवी (73) का निधन बिते 28 अक्टूबर 2023को 

हो गया था। जिसकी मिट्टी मंजिल डोरंडा कब्रिस्तान में  संपन्न हुआ। जिनकी याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन झारखण्ड  श्रमजीवी पत्रकार यूनियन  के द्वारा  भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यलय में आयोजित किया गया।इस मौके पर अमीर हुसैन रिजवी की तस्वीर पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर एक मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान  श्रमजीवी पत्रकार युनियन के उपाध्यक्ष परवेज़ कुरैशी ने वरिष्ठ पत्रकार मरहूम अमीर हुसैन रिजवी के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डालें।साथ ही  वरिष्ठ पत्रकार गौतम चौधरी ने मरहूम अमीर हुसैन रिजवी के जीवन पर गहन विचार विमर्श करते हुए उर्दू पत्रकारिता के इतिहास और मरहूम अमीर हुसैन रिजवी का उर्दू पत्रकारिता के रिश्ते पर भी जानकारी दी। श्रद्धांजलि सभा में  श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष  सुरेंद्र सोरेन,महासचिव सुनील सिंह, उपाध्यक्ष परवेज़ कुरैशी, संजीत झा, रेहान अहमद, अल्ताफ राजा, प्रदीप ठाकुर, झामुमो नेता जितेंद्र गुप्ता, योगेंद्र,श्यामल चक्रवर्ती, मौलाना  मुफ्ती अजहर कासमी, मनोज, अनिरुद्ध,  रांची कार्यालय सचिव अजय सिंह, इम्तेयाज खान सहित कई पत्रकार, फोटो ग्राफर, समाजसेवी, नेतागण मौजूद थे।

This post has already been read 3751 times!

Sharing this

Related posts