केपटाउन। क्रिस मॉरिस और तबरेज शमसी के किफायती स्पेल की मदद के दक्षिण अफ्रीका ने न्यूलैंड्स टी20 में पाकिस्तान को 6 रनों से मात दी। आखिरी गेंद पर तक चले मैच में 193 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 186 रन बना सकी। केपटाउन में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने रीज हैंड्रिक्स और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 192 का स्कोर बनाया। हैंड्रिक्स ने 41 गेंदो पर 74 रनों की पारी खेली और कप्तान ने 45 गेंदो पर 78 रन बनाए। पाकिस्तान के उस्मान खान शिनवारी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। 193 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम ने पहले ही ओवर में फखर जमान का विकेट खो दिया जो कि बेरुन हैंड्रिक्स के शिकार बने। बाबर आजम (38), हुसैन तलत (40) ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन मॉरिस और शमसी ने मिलकर 93 के स्कोर तक दोनों बल्लेबाजों को आउट किया। बाबर और हुसैन के आउट होने के बाद पाकिस्तान ने लगातार विकेट खोए। कप्तान शोएब मलिक (49) ने एक छोर से पारी को संभाले रखा लेकिन वो भी आखिरी ओवर में तब आउट हुए जब पाकिस्तान जीत के बेहद करीब था। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी और मॉरिस ने तीसरी गेंद पर मलिक को आउट तक मेहमान टीम को बड़ा झटका दिया। चौथी गेंद पर शादाब खान ने चौका जरूर लगाया लेकिन ओवर में केवल 9 रन ही आए और पाकिस्तान 6 रन के करीबी अंतर से मैट हार गया।
This post has already been read 8746 times!