दयोदय एक्सप्रेस का इंजन और एक बोगी पलटी, जनहानि की सूचना नहीं

जयपुर। जबलपुर से अजमेर जा रही दयोदय एक्सप्रेस का इंजन और एक बोगी शुक्रवार दोपहर जयपुर के पास सांगानेर स्टेशन पर पलट गई। हादसे में कई लोगों के चोटें आने की जानकारी मिली है| हालांकि फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है। चोटिल यात्रियों में अधिकतर अजमेर के हैं। डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि जबलपुर से अजमेर जा रही दयोदय एक्सप्रेस का इंजन और एक बोगी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पटरी से उतर गए हैं। इंजन पूरी तरह से पलट गया है जबकि बोगी आधी पलटी है। लोगों को चोट आने की सूचना है लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। रेलवे, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी गई है। ट्रेन डिरेल की सूचना मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद कर रहे हैं। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है। मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारियों के अुनसार तकनीकी खराबी के कारण ये हादसा संभव है। दुर्घटना के बाद अन्य ट्रेनों को दूसरे रूट से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

This post has already been read 10648 times!

Sharing this

Related posts