ब्रिस्बेन। फ्रांस के जेरेमी चार्डी ने मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 6-7, 6-2, 6-3 से हराकर बुधवार को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, चार्डी ने मौजूदा चैम्पियन किर्गियोस को एक घंटे 38 मिनट में मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। इस हार के बाद किर्गियोस अब विश्व रैंकिंग में 35वें नंबर से 52वें स्थान पर आ जाएंगे। चार साल में ऐसा पहली बार होगा कि वह शीर्ष-50 से बाहर होंगे। क्वार्टर फाइनल में चार्डी का सामना जापान के यासुताका उचियामा से होगा जिन्होंने एक मैच में ब्रिटेन के काइल एडमंड को 7-6 (8-6), 6-4 से शिकस्त दी।
This post has already been read 7877 times!