टीवी पर महिलाओं की अभियान क्षमता का दोहन नहीं हो सका है: हिमानी

नई दिल्ली। 25 वर्ष पहले ‘हमराही’ के साथ टेलीविजन करियर की शुरुआत करने वाली दिग्गज अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी का मानना है कि छोटे पर्दे ने महिलाओं की अभियन क्षमता का पूरी तरह दोहन नहीं हो सका है। हिमानी ने आईएएनएस को फोन पर बताया, “दुर्भाग्य से, हमारा उद्योग अभी भी उस ‘सती-सावित्री’ क्षेत्र से बाहर नहीं निकला है। हमें टीवी स्पेस में अपनी महिलाओं के लिए अधिक सशक्त किरदार बनाने चाहिए। हिमानी ने कहा कि भारतीय टेलीविजन उद्योग फिल्म उद्योग की तुलना में ‘अभी भी पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है’। उन्होंने कहा, ‘राजी’, ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों को देखें। फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं ने पूरे परिदृश्य को बदल दिया है। वे हमारे पुरुष अभिनेताओं से कम नहीं हैं। उन्होंने असली शक्ति दिखाई है, कि एक महिला अभिनेत्री ऑन-स्क्रीन क्या कर सकती है। लेकिन टीवी में, आप शायद ही महिलाओं की ऐसी भूमिकाएं देखेंगे। इसलिए, टीवी पर भी महिलाओं के लिए अधिक मजबूत भूमिकाएं बनाई जानी चाहिए।

This post has already been read 6548 times!

Sharing this

Related posts