झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस कैलाश प्रसाद देव का निधन

रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस कैलाश प्रसाद देव का रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह 5:20 आकस्मिक निधन हो गया। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि जस्टिस केपी देव लंबे समय से कैंसर रोग से पीड़ित थे। हाई कोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने जस्टिस केपी देव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे हम अधिवक्ताओं के बीच से जज के पद पर चयनित हुए थे । अधिवक्ताओं के प्रति उनका प्रेम, स्नेह और सम्मान के साथ-साथ युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करने और सीखाने की जो जिज्ञासा थी ,उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा, उनका असमय जाना पूरे अधिवक्ता एवं बेंच के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने बताया है कि दिवंगत न्यायमूर्ति केपी देव का पार्थिव शरीर उनके डोरंडा नेपाल हाउस स्थित आवास पर श्रद्धांजलि के लिए रखा गया है । दोपहर तीन बजे उनका पार्थिव शरीर उनके आवास से झारखंड हाई कोर्ट परिसर में लाया जाएगा। इसके बाद अंतिम यात्रा चार बजे मुक्तिधाम के लिए झारखंड हाई कोर्ट से प्रस्थान करेगा। 4:15 बजे उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

This post has already been read 3084 times!

Sharing this

Related posts