जगन्नाथ जैन महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन 

झुमरीतिलैया। जगन्नाथ जैन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने एनएसएस के स्थापना दिवस पर जेजे कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस आयोजन में रेड क्रॉस सोसाइटी और कोडरमा जिला वोलेंटियर ब्लड डोनर एसोसिएशन ने सहयोग किया। समन्वयक डॉ अशोक अभिषेक ने अतिथियों का परिचय कराते हुए सभी का स्वागत किया और रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डा रिमझिम रुखरियार ने इस आयोजन के उद्देश्य को बताते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा मिथिलेश उपाध्याय की अनुमति से रक्तदान शिविर का आरंभ किया। प्राचार्य ने सभी रक्तदाताओं का अभिनंदन करते हुए उन्हें इस पुनीत और श्रेष्ठ कार्य के लिए साधुवाद किया।

रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डा आर के दीपक, उपाध्यक्ष डा सुजीत राज, सह मंत्री अरविंद सेठ तथा सदर अस्पताल के टेक्नीशियन अमित कुमार, सूरज कुमार, निखिल कुमार, कोडरमा डिस्ट्रिक्ट वोलेंटियर ब्लड डोनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रीतेश माधव, सचिव विशाल सिंह, सदस्य विशाल कुमार, आकाश कुमार ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। महाविद्यालय के 63 वर्षीय वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा अनिल कुमार ने रक्तदान कर युवाओं के समक्ष एक मिशाल कायम किया। इस शिविर में शिक्षक डॉ विजेंद्र कुशवाहा, डॉ दीपक कुमार, अतुल सिंह, विपुल सिंह, बालेश्वर यादव, अशोक यादव, विमलेश राम, आनंद, सद्दाम समेत बीएड के छात्रों आर्यन सिंह, कुंदन कुमार, हिमांशु कुमार एवम अन्यों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस की समन्वयक डा रिमझिम रुखरियार, रीतेश माधव, शुभम कुमार, विपुल सिंह , अमरीश कुमार एवम संजीव सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

This post has already been read 5324 times!

Sharing this

Related posts