बगोदर/गिरिडीह: कुलगो इण्डेन गैस एजेंसी के संचालक के द्वारा की जा रही गैस उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी दुर्व्यवहार को लेकर शनिवार को जीटी रोड गोपालडीह में ग्रामीणो ने एक जूट होकर एक बैठक किया और इसके खिलाफ मोर्चा खोला ।बैठक मे निर्णय लिया कि रविवार को गिरिडीह में मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यक्रम में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलकर गैस एजेंसी के संचालक घनश्याम साव के विरुद्ध आवेदन सौपेगे।वहीं उपभोक्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना समेत अन्य जानकारी लेने जब गैस एजेंसी में जाते हैं तो अभद्र व्यवहार कर दुकान से बाहर कर देता है। वहीं बेको पूर्वी मुखिया सह विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी ने कहा कि सरकार के नियमों को ताक में रखकर गैस कीट दिया जाता है साथ ही होम डिलीवरी के नाम पर जमकर मुद्रामोचन किया जाता है ।और तो और संचालक के द्वारा होम डिलीवरी की राशि का राशिद उपभोक्ताओं को नहीं दिया जाता है। और दुकान में रेट चार्ट भी उपलब्ध नही रहता है । दर्जनों मामले बैठक मे आये जिसमें गोपालडीह के यूवक तुलसी महतो बीते बुधवार को गैस एजेंसी सेंटर पासबुक लेकर पहुंचा और गैस पर्ची के लिये पैसा दिया।कुछ देर बाद पर्ची मांगने लगा तो पर्ची न देकर एजेंसी के संचालक के पुत्र के द्वारा उक्त यूवक को धक्का मुक्की कर दुकान से बाहर कर दिया ।वहीं बेको पश्चिमी के सुमती देवी,बिसनी देवी कौशल्या देवी ने कहा कि हमलोग ने तीन माह पूर्व उज्ज्वला योजना का फाॅर्म भरकर जमा किये थे लेकिन अबतक हमलोगों इस योजना के तहत गैस कीट नहीं दिया गया हैं ।साथ ही इस मामले को लेकर जब जब एजेंसी के पास जाते हैं तो यही सुनने को मिलते आज देंगे कल देंगे व आपका गैस किट कोई और ले के चला गया है । वहीं मालती देवी परनी देवी बसंती देवी मूलीया देवी लीला देवी बिंदु देवी प्यारी देवी समेत दर्जनों उपभोक्ताओं ने कहा कि जब से गैस कनेक्शन लिये है तब से सब्सिडी नही मिली ।कई बार शिकायत भी किये फिर भी नही मिला।बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह हरिशंकर महतो जीवलाल महतो कुलगो मूखिया जयकांत महतो कौलेशवर ठाकुर प्रयाग महतो रवि मेहता रमेशवर महतो सोमर महतो विश्वनाथ महतो मूकतार अंसारी शहादत अंसारी उमाशंकर महतो शहादत अंसारी समेत सैकड़ों लोग़ शामिल थे।
This post has already been read 8354 times!