गीताश्री उरांव फिर थामेंगी कांग्रेस का दामन

रांची : पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव एक बार फिर कांग्रेस में शामिल होने जा रही है. झारखंड प्रदेश कमेटी द्वारा चलाये जा रहे  ‘ आ अब लौट चले ‘ अभियान के तहत उनकी यह घर वापसी हो रही है. एक प्रेस वक्तव्य के माध्यम से गीताश्री उरांव ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि 28 अक्टूबर को वह कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की उपस्थिति में फिर कांग्रेस का दामन थामेंगी. घर वापसी का यह कार्यक्रम आगामी 28 अक्टूबर को इटकी रोड स्थित मेजर कोठी के समीप आगमन बैंक्वेट हॉल में दोपहर तीन बजे आयोजित होगा. इस दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित रहेंगे. मामूल हो कि गीताश्री उरांव ने हाल के दिनों में व्यक्तिगत कारणों से कांग्रेस से किनारा कर लिया था.

This post has already been read 4979 times!

Sharing this

Related posts