गावस्कर ने पांड्या की तारीफ की

माउंट माउंगानुई। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सोमवार को हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की तारीफ की है और कहा है कि उनके आने से भारतीय वनडे टीम संतुलित हुई है। गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स से कहा, वह बेहद प्रभावी रहे। आप जानते हैं कि क्यों यह टीम प्रबंधन उन्हें टीम में चाहता है। वह उस छोटे ब्लैंक को भर देते हैं जो टीम में है। इससे टीम संतुलित हो जाती है। वह टीम की हर जरूरत को पूरा करते हैं। उन्होंने कहा, वह शानदार लाइन पर गेंदबाजी करते हैं। वह उछाल का भी अच्छा इस्तेमाल करते हैं। वह मैदान पर लाइव वायर की तरह हैं। हार्दिक पांड्या टीम में यही अतिरिक्त चीज लेकर आते हैं। वह शानदार फील्डर भी हैं। वह आपके लिए असंभव कैच भी पकड़ सकते हैं। कुछ अच्छे रन आउट कर सकते हैं और फिर बल्ले तथा गेंद से शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। पांड्या को हाल ही में कॉफी विद करण के शो पर महिलाओं के खिलाफ विवादास्पद बयान देने के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया। इस मामले में उन पर जांच जारी है, लेकिन प्रतिबंध हटा लिया गया है। प्रतिबंध हटने के बाद उन्होंने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर पहली बार कदम रखा।

This post has already been read 8140 times!

Sharing this

Related posts