खुद को गोली मार कर एक व्यक्ति ने की खुदकुशी

रांची। रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के ईमली चौक के समीप काली शंकर अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
मृतक की शिनाख्त सत्यजीत सरकार (52) के रूप में की गई है। वह मूल रूप से बंगाल के वर्धमान के रहने वाले थे। वह बहुत समय से रांची में रह रहे थे और बिजली विभाग में ठेकेदारी का काम करते थे। इनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी रहते थे। कुछ दिन पहले उनकी पत्नी मायके गई हुई थी। गुरुवार रात को पत्नी ने फोन किया तो मृतक सत्यजीत सरकार ने रिसीव नहीं किया। शुक्रवार सुबह भी फोन करने पर जब सत्यजीत सरकार ने फोन रिसीव नहीं किया। तब अनहोनी की आशंका को लेकर पत्नी ने रांची में रहने वाले अगल-बगल के रिश्तेदार को फोन करके मामले की जानकारी दी। इसके बाद वह लोग सत्यजीत सरकार के घर गए तो दरवाजा बंद था, काफी आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर लोग अंदर घुसे तो देखा कि हाथ में पिस्टल है और उनकी मौत गोली लगने से हुई है।

This post has already been read 1354 times!

Sharing this

Related posts