कंपनी सचिवों का पहला झारखंड राज्य सम्मेलन सीसीएल कन्वेंशन सेंटर, रांची में आयोजित किया गया।

Ranchi: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के रांची चैप्टर ने, जमशेदपुर चैप्टर और धनबाद चैप्टर के साथ संयुक्त रूप से 7-8 अक्टूबर 2023 को सीसीएल कन्वेंशन सेंटर, रांची, झारखंड में कंपनी सचिवों का पहला झारखंड राज्य सम्मेलन “कंपनी सचिव – गवर्नेंस प्रोफेशनल ” विषय पर आयोजित किया।

श्री बादल पत्रलेख, माननीय कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री, झारखंड सरकार; श्री अविनाश पांडे, महासचिव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रभारी-झारखंड; श्रीमती महुआ माजी, माननीय संसद सदस्य, राज्य सभा; श्री राजेश ठाकुर, अध्यक्ष, झारखंड कांग्रेस; श्री रोहित कुमार, सदस्य (न्यायिक), नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (कोलकाता बेंच), श्री राजीव रंजन, महाधिवक्ता झारखंड और श्री मनोज कुमार, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी) श्री किशोर मंत्री, अध्यक्ष, झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स
इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

उन्होंने कॉर्पोरेट जगत में कंपनी सचिवों के योगदान को स्वीकार किया और उन्होंने कंपनी सचिवों पर भरोसा किया कि “कंपनी सचिव झारखंड को कॉर्पोरेट क्षेत्र का केंद्र बना सकते हैं”।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध वक्ताओं द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों सहित विषय पर गहन विचार-विमर्श किया गया: श्री शक्ति लीखा (ईएसजी विशेषज्ञ) द्वारा ईएसजी, सीएस नेसार अहमद (पूर्व अध्यक्ष-आईसीएसआई) द्वारा एनसीएलटी- प्रक्रिया और अभ्यास, श्री अविक गुप्ता द्वारा एसएमई लिस्टिंग ( नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में वरिष्ठ प्रबंधक), बोर्ड रिपोर्ट सीएस अतुल कुमार लाभ द्वारा और रियल एस्टेट कानून श्री रंजीत कुमार चौधरी (जिला न्यायाधीश (सेवानिवृत्त)), अध्यक्ष, झारखंड रेरा द्वारा।

आईसीएसआई के ईआईआरसी के अध्यक्ष श्री सौम्य सुजीत मिश्रा द्वारा आईसीएसआई के रांची चैप्टर का पहला ई-न्यूज़लेटर भी जारी किया गया।

आईसीएसआई के ईआईआरसी के क्षेत्रीय परिषद सदस्य सीएस सतीश कुमार, आईसीएसआई के रांची चैप्टर के अध्यक्ष सीएस अमन कुमार, आईसीएसआई के जमशेदपुर चैप्टर की अध्यक्ष श्रीमती शिखा नरेदी और आईसीएसआई के धनबाद चैप्टर की उपाध्यक्ष श्रीमती रितु रिटोलिया ने सदस्यों को धन्यवाद दिया। अपना बहुमूल्य समय देकर सम्मेलन को झारखण्ड में एक इतिहास बनाया।

सीएस सुमन जी, सीएस रेशु अग्रवाल, सीएस सूरज प्रकाश, सीएस बिनोद कुमार बख्शी, सीएस अरुण कुमार सिन्हा, सीएस अंकित सिंह, सीएस अंकित मजूमदार, सीएस शालिनी अग्रवाल, सीएस रोशन लाल नाद, सीएस बानी कुमार पारुई, सीएस देबनाथ, सीएस अमरेश प्रधान, सीएस अभिषेक मूंदड़ा, सीएस निमेष आनंद, सीएस अमित कुमार मिश्रा, सीएस अभय कंठ, सीएस सानंद सिंह और कई अन्य सीएस सदस्य उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अभिनेता विनय पाठक भी सम्मेलन में शामिल हुए.

This post has already been read 3077 times!

Sharing this

Related posts