ओरमांझी छठ पूजा समिति ने लिया संकल्प,भव्य रुप से मनाया जाएगा छठ महापर्व

ओरमांझी: प्रखण्ड क्षेत्र स्थित ओरमांझी में मंगलवार को ओरमांझी छठ पूजा समिति की बैठक ओरमांझी स्थित प्रिया इलेक्ट्रिकल्स में संपन्न हुई। जिसमें आने वाले छठ पूजा को लेकर विभिन्न प्रकार की रणनीतियां तय की गई. पूर्व समिति को भंग कर नए सिरे से इस वर्ष के लिए समिति का गठन किया गया है. बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए सभी सदस्यों ने संतोष गुप्ता, उपाध्यक्ष नीरज सोनी,सोनू गुप्ता, मनोज महतो, कमलेश महतो, सचिव कालीशंकर गुप्ता, उप सचिव कुमार सौरव, आनंद महतो, भीम मुंडा, कोषाध्यक्ष मनीष दुबे,उप कोषाध्यक्ष उप मुखिया संतोष कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी रूपेश साहू से नेतृत्व करवाने का निर्णय लिया है. जिसमें ओरमांझी के विभिन्न समिति के छठ घाट के सदस्य सभी गणमान्य मौजूद रहे। इसके बाद संतोष गुप्ता ने युद्ध स्तर पर समिति के विभिन्न दायित्व और लक्ष्यों को हासिल करने का मंत्र दिया. सभी ने घाट में होने वाले समस्याओं को बताया जिसका समाधान प्रशासन करेगी सहयोग से के लिए समिति के लक्ष्यों में मुख्य रूप से 501 छठ व्रतियों को महापर्व से पूर्व ही पूजा की पूर्ण सामग्री दी जाएगी छठ पूजा के दिन सहायता शिविर आयोजित की जाएगी।
बैठक में सभी छठ घाटों की विशेष रूप से साफ सफाई, हर छठ घाटों में चेंजिंग रूम की व्यवस्था, सभी कृतिम घाटों में पानी की व्यवस्था,पानी को खतरे के निशान से नीचे रखना,घाटों वृतियों के सहयोग के लिए समिति की महिला और पुरुष वालंटियर की टीम महिला पुलिस, डस्ट,घाट पर जाने वाले रास्तों में दुरस्त लाइट व्यवस्था मुख्य रुप से संरक्षकगण रामकुमार महतो, सतीश बड़ाइक, अरुण मंडल, राजेश गुप्ता, दिलीप मेहता, कुलदीप तिवारी, नीरज पांडे, दीपक बड़ाइक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

This post has already been read 37 times!

Sharing this

Related posts