लॉस एंजेलिस। अभिनेता-निर्देशक ब्रैडली कूपर का कहना है कि वह ऑस्कर में शैलो की लाइव प्रस्तुति को लेकर डरे हुए हैं। द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि कूपर और लेडी गागा, फिल्म ए स्टार इज बॉर्न से अपने ऑस्कर-नामांकित गाने शैलो पर परफॉर्म करेंगे। यह फिल्म कूपर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। इसमें उन्होंने एक लोकप्रिय गायक और लेडी गागा ने एक उभरते हुए संगीत कलाकार की भूमिका निभाई है।वेबसाइट ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, गागा के साथ ऑस्कर परफॉर्मेस के बारे में पूछे जाने पर कूपर ने कहा, मुझे यकीन है कि मैं घबरा जाऊंगा।कूपर और गागा को ए स्टार इज बॉर्न में उनकी भूमिकाओं के लिए ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।91वां अकादमी पुरस्कार 24 फरवरी को होगा। यह भारत में स्टार मूवी पर प्रसारित होगा।
This post has already been read 8059 times!