एक्मी क्लासेस का रिजल्ट रहा शत् प्रतिशत रांची के पांच प्रमुख स्कूलों के टॉपर इसी संस्थान से

Ranchi: इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में एक्मी क्लासेस का रिजल्ट एक बार फिर से शत् प्रतिशत रहा साथ हीं इस वर्ष रांची के पांच प्रमुख स्कूलों के टॉपर एक्मी क्लासेस से हीं रहे इस वर्ष संस्थान से 120 बच्चों से मैट्रिक की परीक्षा लिखी जिसमे सभी बच्चे सफल हुए इस वर्ष संस्थान से 14 बच्चों ने 90℅ से अधिक अंक प्राप्त एवं किए लगभग 42 बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए साथ हीं जिला स्कूल से टॉपर धीरज कुमार, बालकृष्णा स्कूल से टॉपर ऋतु कुमारी एवं सेकेंड टॉपर आरती कुमारी, श्री शिव नारायण मारवाड़ी स्कूल से टॉपर राधिका कुमारी, सेकेंड टॉपर वैष्णवी कुमारी, थर्ड टॉपर कृति कुमारी , फोर्थ टॉपर लक्ष्मी कुमारी एवं पांचवी टॉपर सुनैना कुमारी, के.वी गर्ल्स से टॉपर डॉली कुमारी,एस डी ए मिशन हाई स्कूल कुर्गी से टॉपर आशीष बड़ाईक,शिक्षा सेवा सदन स्कूल से थर्ड टॉपर सपना कुमारी सभी एक्मी क्लासेस से हीं रहे संस्थान के निदेशक निशांत सर ने इस सफलता पर सभी बच्चों की बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा की यह संस्थान विगत 15 वर्षो से रांची सहित पूरे झारखंड में कई टॉपर दे चुका है और 15 वर्षो के इतिहास में कोई भी बच्चा फेल नही हुआ है। आगे भी संस्थान इसी तरह बेहतर प्रदर्शन करता रहेगा इस सफलता में संस्थान के अन्य शिक्षक मनीष सर,अतुल सर, मनीष नाहा सर, सिमरन मैम, सौरव सर, अंकित सर का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा

This post has already been read 1008 times!

Sharing this

Related posts