उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक

बन्ध्याकरण ऑपरेशन के दौरान मृत महिला से सबंधित क्षतिपूर्ति राशि के दावा को लेकर किया गया विचार-विमर्श

Ranchi : उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज दिनांक 16.07.2024 को Family Planning District indemnity sub Committee (DISC) की बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में सिविल सर्जन, राँची, श्री प्रभात कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डा० आर० के० सिंह (सर्जन), सदर अस्पताल, डा० रश्मि (Gyne) सदर अस्पताल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक, राँची उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम सिविल सर्जन, राँची द्वारा समिति के सभी सदस्यों को बैठक के उद्देश्य के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। बैठक में समिति द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चान्हो प्रखण्ड अंतर्गत बन्ध्याकरण ऑपरेशन के दौरान मृत महिला से सबंधित क्षतिपूर्ति राशि के दावा को लेकर विचार विमर्श किया गया। सबंधित सभी दस्तावेजों की जांच के पश्चात, विभागीय मार्गदर्शिका के अनुसार क्षतिपूर्ति राशि मृतक के पति सुलेन्द्र मुण्डा, ग्राम-चारा टोली, पतरातु, चान्हो, को प्रदान करने की अनुशंसा की गई। अनुशंसा के बाद शेष राशि का भुगतान राज्य द्वारा किया जायेगा।

This post has already been read 1255 times!

Sharing this

Related posts