आज दिनांक 07 जुलाई दिन सोमवार को रांची के चांदनी चौक हटिया में रिलेशंस के तत्वावधान में रांची के राजकुमार एव भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का 44 वा जन्मदिन आदिवासी नायक मोहल्ला में धूम धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे, अभिभावक एवं कई खेल प्रेमियों ने माही के तस्वीर वाले पोस्टर हाथ में लेकर उनके प्रति रांची का प्रेम और सम्म।न प्रदर्शित किया। सबने मिलकर केक क।टकर एक स्वर में हैप्पी बर्थडे धौनी कहकर प्रिय क्रिकेटर को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी।साथ ही उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप पर पद्मश्री महावीर नायक जी उपस्थित थे। इस अवसर पर वरिष्ठ चित्रकार कृष्णा प्रसाद,रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी डॉ अनिल कुमार,कलाप्रेमी मुन्ना लोहारा,दीपक अमित कुमार समेत कई युवा खेलप्रेमी उपस्थित थे।
This post has already been read 243 times!