आदिवासियों के सभी धरोहरों को सुरक्षित करना और उसको मजबुत करना हम आदिवासियों का प्रथम जिम्मेदारी है:डब्लू मुण्डा

Ranchi: गुरूवार को कांके रोड सरना समिति के पदाधिकारियों के द्वारा आदिवासियों के परंम्परागत धरोहर जतरा को बेहतर बनाने को लेकर बारह पड़हा जतरा पुजा समिति को सहयोग राशि दिया।
कांके रोड सरना समिति के अध्यक्ष डब्लू मुण्डा* ने कहा कि आदिवासियों का पहचान,उनकी अस्तित्व उनका पुजा पद्वति को जीवित रखने के लिए आदिवासियों के सभी छोटे बड़े संगठनों को सामने आना होगा।
कार्यकारी अध्यक्ष शशि मुण्डा* ने कहा कि अब आदिवासियों को आपसी तालमेल बनाकर हमारे जितने भी धार्मिक पहचान है उसको बचाने के लिए संघर्ष जारी रखना होगा।
मुख्य संरक्षक सोनू खलखों* ने कहा कि जतरा पूर्वजों का बनाया पड़हा व्यवस्था है इसें संरक्षण देना हम सभी आदिवासी समाज का कर्तव्य है।
मौके पर कांके रोड सरना समिति के अध्यक्ष डब्लू मुण्डा,कार्यकारी अध्यक्ष शशि मुण्डा,मुख्य संरक्षक सोनू खलखों,सलाहकार प्रकास टोप्पो,उपाध्यक्ष सतीश खलखों,सक्रिय सदस्य पिंकल पहान,रमेश गाड़ी, बारह पड़हा देवठान जतरा पुजा समिति के सुज्य मुण्डा,अजीत कच्छप,श्याम गाड़ी,अनू गाड़ी मनू गाड़ी इत्यादि मौजूद थे।

This post has already been read 21 times!

Sharing this

Related posts