Ranchi: डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची में बालदिवस के अवसर पर विशेष प्रातःकालीन सभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बच्चों ने पंडित नेहरू जी के जीवनादर्शों और विचारों पर विभिन्न रूप से प्रकाश डाला।
बच्चों ने बताया कि चाचा नेहरू को बच्चे और गुलाब विशेष प्रिय थे। वे चाहते थे कि बच्चे सदैव गुलाब की तरह खिले रहें और प्रसन्नचित रहें ताकि भविष्य में देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एस.के मिश्रा ने बच्चों को बालदिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हमें महान लोगों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।नेहरू जी की वात्सलयता यह दर्शाती है कि वे खुद भी कितना तनावरहित होकर विभिन्न समस्याओं का सामना करते थे।
उन्होंने यह भी कहा कि यह दिवस न केवल बच्चों के लिए अपितु शिक्षकों के लिए भी प्रेरणादायी है, जो बतलाता है कि बच्चों के भविष्य को सँवारने में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षकों और छात्रों के बीच एक मनोरंजक क्रिकेट मैच भी खेला गया। इसके अलावा, विद्यालय की सीनियर सेकेंडरी शाखा में म्यूजिकल चेयर,रस्सा खींच एवं गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं प्राथमिक शाखा में इनडोर- आउटडोर खेल प्रतियोगिता,स्टोरी टेलिंग कंपटीशन, पपेट शो,आर्ट एंड क्राफ्ट,टैलेंट हंट,मूवी स्क्रीनिंग, पिकनिक लंच ,कुकिंग विथऑउट फायर का भी आयोजन किया गया।
बच्चों के साथ-साथ सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बालदिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
This post has already been read 23 times!