Ranchi: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) की सदस्यता अभियान का प्रारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय से किया गया।
आजसू पूरे एक माह तक सदस्यता अभियान पूरे राज्य के विभन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में चलाएगी। सदस्यता अभियान के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने भगवान बिरसा मुंडा एवं निर्मल महतो जी की चित्र पर माल्यार्पण करके सदस्यता अभियान की शुरुवात किया । शुभारंभ के दौरान आजसू के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि आजसू का मूल्य उद्देश्य ही युवाओं को संगठित करना है। पहले आजसू के बैनर तले छात्र और युवा राज्य अलग करने के लिए संगठित हुए थे । आज राज्य के युवाओं एवं छात्र-छात्राओं के हक और अधिकार के लिए संगठित करने का प्रयास कर रही है। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में
चलाए जाने वाले सदस्यता अभियान के जरिए छात्र छात्राओं को संगठित करने एवं उनके हक अधिकार के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
आजसू के श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष आनंद यादव ने कहा कि आजसू की विचार धारा अन्य संगठनों से भिन्न है। आजसू पूरे वर्ष भर कैंपस में सक्रिय रहती है । विश्वविद्यालय , महाविद्यालय से लेकर राज्यवापी युवा एवं छात्र छात्राओं के मुद्दों को लेकर प्रयासरत और सक्रिय रहती है यही कारण है कि आजसू के प्रति छात्र और युवाओं का रुझान तेजी से बढ़ा है । सदस्यता अभियान के दौरान सैकड़ो छात्राओं ने आशु की विचारधारा एवं कार्यों पर आस्था व्यक्त करते हुवे सदस्यता ग्रहण किया । इस सदस्यता अभियान के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ,सचिन ,जमाल गद्दी ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष आनंद यादव,कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह, वरीय उपाध्यक्ष अंकित सिंह, महासचिव बबलू मंडल,आदित्य कुमार, विजय यादव,प्रभाकर पाठक,लिली कुमारी,सारा विश्वास, सुरभि कुमारी, यश सोनी,प्रभाकर कुमार,पंकज कुमार, सनोज कुमार,फैजल खान,अभिषेक कुमार, इत्यादि उपस्थित थे ।
This post has already been read 1081 times!