अनुशासित व्यक्ति ही जीवन में तरक्की करता हैः प्रधान जज



दुमका । दुमका व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन में पैनल अधिवक्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण 51 पैनल अधिवक्ताओं को दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्राधिकार चेयरमैन सह पीडीजे ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य न्यायाधीशों ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पीडीजे सिंह ने अधिवक्ताओं को अनुशासन में रहकर कानून की बारिकियां जानने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अनुशासित हर व्यक्ति को होना चाहिए। चाहे बच्चे हो, बड़ा हो, बुढ़े हो, जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन जरूरी है। अनुशासित व्यक्ति ही जीवन में तरक्की करती है। उन्होंने कहा कि समय से काम करने पर दुनिया उसी रूप में जानेगी। काम के आधार पर लोगों की पहचान बनती है। उन्होंने समय की महत्ता देते हुए कहा कि समय से न्यायिक पदाधिकारी को बैठना चाहिए। अधिवक्तओं को भी न्यायालय में समय से आने की सलाह दी,जिससे ससमय न्यायिक कार्यो का निपटारा किया जा सके। पैनल अधिवक्ताओं के सूची में फेर-बदल पर कहा कि परिवर्तन ही संसार का नियम है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि कुछ नये चेहरे आने चाहिए और परिवर्तन आवश्यक है।
उन्होंने पुरानी बातें को पुनवृति नहीं होने और दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन को प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि वकालत का फायदा है कि इसके कोई कायदे नहीं होते है। लेकिन स्वयं अनुशासन के मान दंडों को तय करना से उसका महत्व बढ़ जाता है। इस लिए अधिवक्ताओं को खुद अनुशासन का महत्व तय कर अनुशासित होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किस तरह का मुकदमा अधिवक्ता लड़े यह वादी तय करता है। अधिवक्ता केस के बहस से अधिक सिखते है। ऐसे में वैसे केस जो उनके पास नहीं आता है, उन पहलूओं को जानने से वंचित हो जाते है। उन्होंने प्रशिक्षण के जरीए सिखने की सलाह देते हुए कहा कि सिखने की कोई उम्र नहीं होती है। डीजे वन तौफिकुल हसन ने मुख्य कार्य की अग्रसर रहने वादियों को दिभ्रमित नहीं कर अधिक से अधिक समझौता करवाने का सलाह दिया। उन्होंने कहा कि गरीब पर ईश्वर की कृपा होती है। उसी मे खुशी महसूस करता है। छोटे-छोटे चीजों को लेकर लड़ाई नहीं करने और सुलह-समझौता से वादों का निपटारा दिलाने में सहयोग की अपील की। डीजे टू पवन कुमार ने कहा कि जिम्मेदारियों की महत्ता समझ ईमानदारीपूर्वक जिम्मेदारियों को निर्वहन को प्रेरित किया। सीजेएम देवाशीष महापात्रा ने कहा कि कानून का अंत नहीं है। कानूनी पहलूओं को बार-बार अभ्यास करने और मिल बैठक चर्चा करने से नया आयाम निकलता है। उन्होंने न्याय के माध्यम से सभी का कल्याण को प्रेरित किया।

This post has already been read 6849 times!

Sharing this

Related posts