अदाणी फॉउंडेशन के शिविर में डॉक्टरों ने जांचा 1125 ग्रामीणों का स्वास्थ्य, मिली दवाईयां

सबसे अधिक एनीमिया, उच्च रक्तचाप, गठिया और एक्जिमा की मिल रही समस्या

बड़कागांव (हजारीबाग)। गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत अदाणी फॉउंडेशन की ओर से लगातार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। अदाणी फॉउंडेशन के बैनर तले पिछले महीने अक्टूबर में शिवाडीह, सांढ़, सुकुलखपिया, कुम्हारडीहा, पिपराडीह, अम्बाजीत, डोकाटांड़, मोहगाई खुर्द और डाकबंगला समेत विभिन्न स्थानों पर लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 549 महिलाओं समेत कुल 1125 ग्रामीणों की जांच की गयी है। हजारीबाग के डॉक्टर विजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि प्रखंड के अधिकतर ग्रामीणों में एनीमिया, उच्च रक्तचाप, गठिया, पॉलीआर्थराइटिस, एक्जिमा, बुखार, सामान्य दर्द, सरदर्द, सर्दी और अन्य पोषण संबंधी कमियां लगातार मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि 88 लोगों में ग्लूकोज के स्तर की जांच की गई, जिनमें से 33 में ग्लूकोज का स्तर सामान्य से अधिक पाया गया। वहीं, 61 ग्रामीणों का हीमोग्लोबिन परीक्षण किया गया।

This post has already been read 3144 times!

Sharing this

Related posts