मेदिनीनगर। पांडू थाना क्षेत्र के मुरुमातु गांव में रविवार देर रात घर के आंगन में सो रहे चलितर बैगा (50) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। हत्या का आरोप मकान मालिक के बेटे पर ही लगा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि घर में तंत्र-मंत्र चल रहा था और इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया।
घटना के वक्त चलितर बैगा की पत्नी भी मौजूद थी। चलितर हरिहर पाल के घर पर तंत्र-मंत्र के दौरान मुर्गे की बलि देने के लिए आया था। इसी दौरान हरिहर पाल के बेटे विनय पाल ने इस घटना को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चलितर बैगा घर के आंगन में सो रहा था। उसे सोता देख विनय ने कुल्हाड़ी से उसपर वार कर चलितर बैगा की जान ले ली।
This post has already been read 8197 times!