सडक हादसे में युवक की मौत

धनबाद। जिलेे के टुन्डी थाना अंतर्गत टुंडी – गिरिडीह मार्ग पर शुक्रवार की सुबह  सड़क दुर्घटना में  बाइक सवार रामचंद्र मुर्मू (27 ) की  मौत हो गई । युवक अपनी बाइक से  टुंडी गिरिडीह मुख्य पथ से अपने घर की ओर जा रहा था। वहीं भोजुडीह जंगल के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत गई । घटना की जानकारी मिलने पर टुंडी थाना प्रभारी पहुंचकर युवक के शव को  पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया । युवक टुंडी के मछियारा पंचायत के कदवारा गांव का रहने वाला बताया जाता है ।

This post has already been read 7530 times!

Sharing this

Related posts