जम्मू कश्मीर : के कुपवाड़ा में एक बार फिर कायर आतंकवादियों ने सेना पर हमला कर दिया । इस हमले में बिहार के 2 जवान एक सिवान तथा एक भोजपुर जिले का शहीद हो गया है. भोजपुर जिले का वीर सपूत छोटु कुमार उर्फ छोटेलाल बिहिया प्रखंड के कटेया पंचायत का रहने वाला है। उसकी मौत ने सब को हिला कर रख दिया है। आतंकियों के सीने को चीरने वाले इस वीर सपूत आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया है। 2015 में नौकरी नाइन बिहार बटालियन में इसकी हुई थी।
देश की सेवा के लिए मर मिटने वाले हमारे जांबाज छोटू की पहली पोस्टिंग नागालैंड में 2015 में ही हुआ था। कटेया पंचायत के मठिया में एक से पांच तक प्रारंभिक शिक्षा हुई। एन कॉलेज का होनहार छात्र छोटू जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया है। उसके घर पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
छोटू किसान दीनानाथ यादव का सबसे छोटा बेटा है। अभी उसकी शादी की ही बात चल रही थी। बहुत बड़ी खबर है भोजपुर का लाल दुनिया छोड़ कर चला गया है।
यह बारामुला बेस कैंप में तैनात था रात को सूचना मिली कि आतंकी कुपवाड़ा में छुपे हुए हैं. इसके बाद अपने 10 टीम साथियों के साथ छोटू लड़ाई लड़ने के लिए गया था. इसी में वह शहीद हो गया.
This post has already been read 10879 times!