वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने कुलपति को मांग पत्र सौंपा

मेदिनीनगगर।  वाईजेके स्टूडेंट फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह से मिला एवं छात्रों को हो रही समस्याओं के समाधान के लिए एक मांग पत्र सौंपा। इस मांग पत्र में प्रमुख रूप से स्नातक रैंक सूची शीघ्र प्रकाशित करने, सभी महाविद्यालयों में पहचान पत्र की अनिवार्यता, सभी महाविद्यालयों में यूनिफार्म की अनिवार्यता, बिजली की समुचित व्यवस्था, जीएलए कॉलेज के जीर्ण शीर्ण हो चुके छत की मरम्मत एवं शौचालय की व्यवस्था की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए कुलपति श्री सत्येंद्र नारायण सिंह ने छात्र नेताओं को आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा। कुलपति ने सकारात्मक दृष्टिकोण एवं उचित प्रश्नों को उठाने के लिए वाईजेकेएसएफ की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को इन समस्याओं के संदर्भ में सूचित किया जाएगा। वाईजेकेएसएफ के जिलाध्यक्ष प्रिंस सिंह ने कहा संगठन छात्र हित के प्रति गंभीर एवं संकल्पित है तथा इन समस्याओं के समाधान हेतु हरसंभव प्रयास किया जाएगा। वाईजेकेएसएफ के इस प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष प्रिंस सिंह, जिला सचिव श्रवण कुमार सिंह, जीएलए कॉलेज के अध्यक्ष विकास यादव, जे एस कॉलेज सचिव गौतम सिंह, कामता यादव, मोहित साहू, मोहित कुमार अग्रवाल, आनंद कुमार गुप्ता, अनमोल दुबे एवं सौरभ सहाय उपस्थित थे।

This post has already been read 7702 times!

Sharing this

Related posts