गुरुग्राम । नेशनल सिक्युरिटी गार्ड (एनएसजी) मंगलवार को 35वां स्थापना दिवस मना रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने मानेसर में एनएसजी के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति के लिए प्रतिबद्ध हैं। एनएसजी जवानों की वजह से देश सुरक्षित है। हमें विश्वास है कि एनएसजी के जवान आगे भी आतंकवाद का डटकर मुकाबला करेंगे।
शाह ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद से देश कई वर्षों से पीड़ित है। सरकार आतंकवाद का डटकर मुकाबला कर रही है। उन्होंने कहा कि आतंक के समूल नाश के लिए कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया। ऐसा करके केंद्र सरकार ने कश्मीर को हमेशा के लिए सुरक्षित कर लिया।
This post has already been read 7069 times!