मुंबई। जीरो के बाद शाहरुख खान की अगली फिल्म के लिए अब तक अंधाधुन वाले निर्देशक श्रीराम राघवन और मधुर भंडारकर की प्रस्तावित फिल्मों का जिक्र हो रहा है और कहा जा रहा है कि जून में आईपीएल खत्म होने के बाद शाहरुख खान की ओर से अपनी अगली फिल्म की विधिवत घोषणा की जाएगी। अब इस संभावित फिल्म की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। ये नाम संजय लीला भंसाली का है, जो इन दिनों सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ इंशाअल्लाह बना रहे हैं और अब चर्चा ये है कि उनकी अगली फिल्म इज़हार में शाहरुख खान मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। संजय लीला भंसाली की टीम ने इजहार टाइटल रजिस्टर्ड कराने की खबर की पुष्टि की है, लेकिन इसकी कास्टिंग को लेकर कुछ नहीं बताया है। सूत्र बता रहे हैं कि भंसाली लगातार शाहरुख खान और उनकी टीम के संपर्क में हैं और इस फिल्म को लेकर दो स्तर की बातचीत हो चुकी है। शाहरुख खान ने भंसाली के साथ दिलीप कुमार वाली देवदास के रीमेक में काम किया था, जिसमें माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय भी थीं। बाक्स आफिस पर इस फिल्म को औसत सफलता मिली थी, लेकिन इसके बाद शाहरुख खान के साथ भंसाली के संबंध बिगड़ गए थे। ये रिश्ते इतने बिगड़ गए थे कि 2007 में खान की होम प्रोडक्शन फिल्म ओम शांति ओम का मुकाबला भंसाली की फिल्म सांवरिया से हुआ था। सांवरिया में रणबीर कपूर और सोनम कपूर को लांच किया गया था और सलमान खान ने मेहमान भूमिका निभाई थी। इस मुकाबले में सांवरिया पिट गई थी और बाक्स आफिस पर ओम शांति ओम सुपर हिट साबित हुई थी। इसके बाद 2015 में एक और टकराव हुआ, जब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण तथा प्रियंका चोप़ड़ा की त्रिकोणीय प्रेमकथा बाजीराव मस्तानी के आगे शाहरुख खान की होम प्रोडक्शन फिल्म दिलवाले आ गई। दिलवाले का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था और इस फिल्म में शाहरुख-काजोल की जादुई जोड़ी ने काम किया था। वरुण धवन और कृति सेनन की युवा जोड़ी भी इस फिल्म का आकर्षण थी, लेकिन इस मुकाबले में बाजीराव मस्तानी ने दिलवाले को बहुत पीछे छोड़ते हुए बाक्स आफिस की ये जंग आसानी से जीत ली थी। कुछ वक्त से शाहरुख खान के भंसाली के साथ फिर से काम करने की चर्चाएं बनी हुई हैं, जो इज़हार के साथ एक बार फिर तेज हो जाएंगी। शाहरुख खान की मीडिया टीम ने इस खबर पर चुप्पी लगा रखी है।
This post has already been read 6260 times!