नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद यूरोपीय संघ (ईयू) के सांसदों के कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जवाब दिया है। पार्टी का कहना है कि कश्मीर जाने पर अब किसी तरह की रोक नहीं है। देश और विदेश के सभी पर्यटकों के लिए कश्मीर को खोल दिया गया है और ऐसे में विदेशी सांसदों के दौरे को लेकर सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं है।
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा, ‘कश्मीर जाना है तो कांग्रेस वाले सुबह की फ्लाइट पकड़कर चले जाएं। गुलमर्ग जाएं, अनंतनाग जाएं, सैर करें, घूमें-टहलें। किसने उन्हें रोका है? अब तो आम पर्यटकों के लिए भी कश्मीर को खोल दिया गया है।’ शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटा था, तब शांति-व्यवस्था के लिए ऐहतियातन कुछ कदम जरूर उठाए गए थे, मगर हालात सामान्य होते ही सब रोक हटा ली गई।
उन्होंने कहा, ‘अब हमारे पास कुछ छिपाने को नहीं, सिर्फ दिखाने को है।’ बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘जब कश्मीर में तनाव फैलने की आशंका थी, तब बाबा बर्फानी के दर्शन को भी तो रोक दिया गया था। यूरोपीय संघ के सांसद कश्मीर जाना चाहते थे। वे पीएम मोदी से मिले तो अनुमति दी गई। कश्मीर को जब आम पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है तो विदेशी सांसदों के जाने पर हायतौबा क्यों? विदेशी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर जाने से पाकिस्तान का ही दुष्प्रचार खत्म होगा।’
आपको बता दें कि कांग्रेस और बीएसपी ने ईयू सांसदों के कश्मीर दौरे पर सवाल उठाया है। मंगलवार सुबह कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘कश्मीर में यूरोपियन सांसदों को सैर-सपाटा और हस्तक्षेप की इजाजत लेकिन भारतीय सांसदों और नेताओं को पहुंचते ही हवाई अड्डे से वापस भेजा गया। बड़ा अनोखा राष्ट्रवाद है यह।’ इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईयू सांसदों को जम्मू-कश्मीर जाने देने और भारतीय सांसदों पर ‘बैन’ को लेकर सवाल उठाए थे। राहुल ने ट्वीट किया, ‘यूरोप के सांसदों का जम्मू-कश्मीर दौरे के लिए स्वागत है लेकिन भारतीय सांसदों पर प्रतिबंध है और एंट्री नहीं है। इसमें कहीं न कहीं कुछ बहुत गलत है।
This post has already been read 6471 times!