डब्ल्यूएचओ ने ऑस्ट्रेलिया के बीफ से कोरोना फैलने की आशंका जताई

कैनबरा : चीन के वुहान शहर में जांच करने गई विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के बीफ से कोरोना के फैलने की संभावना है।

कोरोना के फैलने की शुरुआत से अमेरिका सहित कई देशों ने चीन पर आरोप लगाया है कि चीन ने वायरस की उत्पत्ति होने का सच छुपाया है। तबसे लेकर अब तक डब्ल्यूएचओ के  वैज्ञानिकों की 14 सदस्यों वाली टीम वुहान पहुंची है और इस संबंध में जांच कर रही है।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार डब्ल्यूएचओ की टीम के सदस्यों ने सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी के दावे का समर्थन किया है जिसमें कहा गया है कि कोरोना की कोल्ड चेन प्रोडक्ट्स जैसे ऑस्ट्रेलियन बीफ से हुई है। डब्ल्यूएचओ की टीम के अध्यक्ष चीन की प्रयोगशाला से कोरोना वायरस के फैलने की आशंका नहीं है। रोगाणु वाहक प्रजातियों से इंसान तक इसके पहुंचने की सबसे ज्यादा आशंका है।

वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वारोलॉजी ने कई सैंपल्स लिए। इसके बाद चीन पर आरोप लगे थे कि वुहान से ही वायरस दुनिया भर में फैला है।

मारियों कूपंमंस ने कहा कि बाजार के कुछ जंतुओं पर इसके वाहक होने का संदेह है, जिनमें खरगोश और चूहे शामिल हैं। इसलिए, यह संभव है कि वायरस कहीं और उत्पन्न हुआ होगा। साथ ही कुछ साक्षों से यह भी पता लगा है कि यह वायरस चमगादड़ों से फैला है। हालांकि चीनी पक्ष की टीम के सदस्य विआंग वानिअन ने कहा है कि वायरस सीफूड मार्केट के अलावा देश के अन्य भागों में भी फैल गया है।

This post has already been read 5451 times!

Sharing this

Related posts