मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा कहती है कि बच्चो से ज्यादा अच्छे जज कौन हो सकते थे उनकी फिल्म ‘पागलपंती’ के लिए। शुक्रवार 22 नवंबर 2019 को मुंबई में कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने एन जी ओ के बच्चों के लिए अपनी फिल्म ‘पागलपंती’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी।
एक पत्रकार ने जब ये पूछा कि बच्चो को फिल्म कैसी लगी इस पर कृति ने कहा, ”बच्चो से ज्यादा अच्छे जज कौन हो सकते है, हमारी फिल्म ‘पागलपंती’ के लिए। इन बच्चो को हर कैरेक्टर अच्छा लगा और मेरा और पुलकित का काम भी इन्हे उतना ही पसंद आया। हमारी फिल्म खासकर बच्चों के लिए है। हर किसी के अंदर एक बचपन होता है तो ये फिल्म उसके लिए है। इसलिए हमने बोला था कि दिमाग मत लगाना क्योंकि हममें है नहीं।
हमने ऐसी पिक्चर बनाई है जो सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए देखी जाय। एंटरटेनमेंट के अलावा हमारा और कोई इंटेंशन नही है।” फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, इलियाना डिक्रुज, कृति खरबंदा, पुलकित सम्राट, सौरभ शुक्ला और उर्वशी रौतेला जैसे स्टार्स है। फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है। भूषण कुमार, अभिषेक पाठक, कृष्ण कुमार और कुमार मंगत पाठक ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म रिलीज़ हो चुकी है और बच्चो को ये फिल्म बहोत पसंद आ रही है।
This post has already been read 8040 times!