विशाखापत्तनम। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहला मैच जीतने वाली कैरेबियाई टीम में दो बदलाव करते हुए एविन लुईस और खारी पियरे को सुनील अंबरीश और हेडन वाल्श की जगह शामिल किया है। भारतीय टीम में शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को आक्रामक शुरुआत दिलाई। भारत ने समाचार लिखे जाने तक 17 ओवरों में बिना कोई विकेट 93 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 51और रोहित शर्मा 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्टइंडीज ने बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राहुल और रोहित ने भारत को ठोस शुरुआत दिलाई। राहुल ने खैरी पियरे की गेंद पर 1 रन लेकर फिफ्टी पूरी की। यह उनकी इंटरनेशनल वनडे में पांचवीं फिफ्टी है। वे 46 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से फिफ्टी तक पहुंचे। भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति वाला होगा क्योंकि उसे रविवार को चेन्नई में पहले वनडे में 8 विकेट से हार मिली थी। वेस्टइंडीज के पास 13 साल बाद भारत से वनडे सीरीज जीतने का मौका रहेगा और उसके खिलाड़ी इसके लिए पूरा जोर लगाएंगे। भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया। वेस्टइंडीज ने दो बदलाव कर इविन लुईस और खैरी पियरे को शामिल किया। चेन्नई वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा असफल रहे थे जिसके बाद श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत ने मौके का लाभ उठाते हुए अर्द्धशतकीय पारियां खेली थी। भारत को यदि इस मैच में जीत हासिल करनी है तो रोहित, केएल राहुल और विराट में से किसी एक को बड़ी पारी खेलनी होगी। भारत को सीरीज की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए यह मैच जीतना होगा। विराट कोहली का इस मैदान पर शानदार रिकॉर्ड रहा है और वे चाहेंगे कि उनकी टीम हर हाल में जीत दर्ज करे। वेस्टइंडीज के ओपनर इविन लुईस दाएं घुटने की चोट से उबर चुके हैं और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। इसके चलते सुनील एम्ब्रिस को बाहर किया गया। इनके अलावा हेडन वॉल्श जूनियर की जगह खेरी पियरे को शामिल किया गया।
टीमें – भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी।
वेस्टइंडीज : शाई होप, इविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेस, किरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, किमो पॉल, खैरी पियरे, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल।
This post has already been read 14278 times!